Smoking Status in Hindi | Smoke Attitude Quotes Shayari

आज हम Cigaratte, Cigaratte Quotes, Cigaratte Status, Cigaratte Shayari, Cigaratte Messages & Cigaratte Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे|

अगर आप भी किसी को Cigaratte Status, Shayari, Quotes, Messages, Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए 71 Best Cigaratte Status In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

No Smoking Slogans in Hindi नो स्मोकिंग डे भारत में प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1984 से हुई थी। लोगों को धूम्रपान के प्रति जागरूक करना तथा इससे होने वाले बीमारी को रोकने के लिए नो स्मोकिंग डे को मनाया जाता है।

धूम्रपान या गुटखा का सेवन करना खराब आदतों में से एक है। स्वास्थ्य के ख़तरों की जानकारी सभी को होती है लेकिन फिर भी 12-17 साल की उम्र के हजारों स्मोकिंग शुरू करते है। समाज में धूम्रपान से होने वाली गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु आज हम नो स्मोकिंग डे के सम्मान में नो स्मोकिंग डे स्लोगन और कविता–No Smoking Day Slogan in Hindi and Poem in Hindi शेयर कर रहे है। जिसे आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को इस विषय में अच्छे से बता सकते है।

अगर आपके आसपास नशा मुक्ति स्लोगन, धूम्रपान निषेध पर पोस्टर, तंबाकू निषेध दिवस पर शायरी जैसे कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया जा रहा है तो आप यहां दिए नो स्मोकिंग डे पर सर्वश्रेष्ठ No Smoking Slogans in Hindi, Slogan on Gutka Ban का उपयोग करें।

मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब.
मेरा वक्त भी बदलेगा.. तेरी राय भी.”…!!!

सुनो, मेरे शब्दों को इतनी शिद्दत से ना पढ़ा
करो कुछ याद रह गया तो हमें भूल नहीं पाओगे !!

अगर किसी की ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो
तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है

पहचान क्या होती है ?? दुनिया को हम बतायेंगे 😉😎….
बिना नाम आये थे ….पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे 😉 😏

जीते जीते मैं भी, ख़त्म हो जाऊंगा एकदिन
इस जलती सिगरेट की तरह,
घुलमिल जाऊंगा धुवे जैसे इन हवाओं में कही,
मिटाकर अस्तित्व मेरा रह जाऊंगा इस ज़मीपर
मामूली राख़ बनकर।..

खामोशी और दर्द को पीते-पीते इतने थकगए..
नजाने कब सिगरेट की चार कश मरहम बन गए,
यूँ तो पैमानों से अपना कोई वास्ता तक भी ना था
कमबख्त जिंदगी को समझने मयखाने*पहुँचगए।

में करता हूँ उसे आन भी मेसेन, जवाब नहीं देती।
एक सिगरेट ही अपनी सच्ची मोहबत हैं,
जो तलाक नहीं देती।

सकूँन का वो सुट्टा बार है।
जहा मे सिगरेट पिता हु
और आती है कोई तेरी याद
तो उसे धुर्यें से फुक देता हु।

अब दिल पर कब्जा सिर्फ सिगरेट का होगा
क्या बुश बन जाता है कोई शख्स,

महन्न सिगरेट पी लेने से..?
उन दिल तोड़ने वाली को भला,
बुश क्यों नहीं कहते..?

आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है लगता है।
आज फिर किसी आशिक ने -सिगरेट को छुआ है।

पता नही था के एक शाम ऐसी भी आएगी
जो तुझे पसंद नुही था वही सबं मुझसे करवाएगी.
तेरे प्यार मे जला वो कम लगा मुझको
इसलिये दिलको अब ये सिगरेट भी जलाएगी।

कुछ लोगों से उन्ही के लहजे से
बात की जाए तो बुरा मान जाते

इस सिगरेट में फजीलत तो कोई
नहीये फिकर मिटाती है तभी पीता हूँ

आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.

खूब ही मुझे पिलाई ज़ा रही है,
यू कश-पें-कश लगाई जा रही है…
ये कौन चल बसा है अंदर मेरे,
किसकी चिता जलाई जा रही है!! !!

बात नफरत की होती तो शिद्दत से करते ,
मोहब्बत से तो अपना 36 का आंकड़ा है

मैं जानता हूँ मुझे कुछ नही मिलता
इससेये मेरी उम्र घटाती है तभी पीता हूँ

छीन कर हाथो से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ से बोली ,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम Gold_Flake पे मरते हो।

नशा चाहे सिंगरेट का हो
या किसी की आँखों का
सड़ता तो कलेजा ही है।

आज कल लडकियाँ भी लड़कों से कम नहीं,
मजाल है कि घर का कोई काम कर ले

रोक दो मेरे ज़नाजे को जालिमोमुझ में जान आ
गई हैपीछे मुड़ के देखो कमीनो
सिगरेट की दूकान आ गई है .

कोशिश बहुत की कि राज-ऐ-मोहब्बत बयाँ ना हो
मुमकिन कहाँ था कि आग लगे और धुंआ ना हो

जो मुंह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से…..
बारिश क्या हुई मिटटी की फितरत बदल गई…..👌👌✌✌✌

मेरी मोहब्बत को सिर्फ इतना मुकाम मिल जाएं ।
जब-जब तेरी याद आए, कही आस-पास सिगरेट की
दुकान मिल जाएं ।।

ऐ दोस्त तुम जरा आग दिखाओ मे कश लगता
उनकी यादों को आन धुर्वे में उड़ाता हूँ.!!
धुआंथा लेकिन मजा बहुत आया,
थोड़ा सर घुमा,
थोड़ा नशे में झुमा,
दिमाग की टेंसन लेकिन भुला आया।

खुद में खुद को उलझाए जा रहा हूं,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.
रातों में आंसुओं को छुपाया जा रहा हूँ,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.

ये शाम ढले तो क्या होगा?
रात फिर एक सुबह होगा।
कश में बीतेगी जिंदगी मेरी।
हर तरफ धुआं धुआं होगा।

सिगरेट की तरह हो तूम मेरे जिन्दंगी मै
जब जलाया तो आफत बन गयी
और बूझाया तो आदत बन गयी

मोहब्बत में मैं अपने सर एक ऐसी बला लेता हूं
उसकी याद ना आए इसके डर से
एक सिगरेट बुझती नहीं की दुसरी जला लेता हूं।

सिगरेट की तरह हो तूम मेरे जिन्दंगी मै
जब जलाया तो आफत बन गयी
और बूझाया तो आदत बन गयी।

मैं झुक जाऊँ तो मसला आसान हो जायेगा,
लेकिन इससे मेरे किरदार का
बड़ा नुकसान हो जायेगा

सिगरेट इक लानत हैजो हमारे नौजवानों को तबाह कर रही
हैआओ मिल के इस लानत को ख़त्म करें
इक पैकेट तुम ख़त्म करोइक पैकेट हम ख़त्म करते हैं

सिखा ना सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,
फिर करीब से कुछ चेहरे पढ़े और
ना जाने कितने सबक सीख लिए।

वो नशा ही क्या जो चन्द घँटों में उतर जाए।
नशा तो वो है जो वजूद छीन ले।

उसने कहा, तुम मुझे ज़हर लगती हो,
मैंने भी बोल दिया, खा के मर जा

एक तनहा रात में आप की याद आईयाद को मिटाने
के लिए हमने सिगरेट जलाईसिगरेट ने
भी क्या कुदरत दिखाईधुएं ने आपकी तस्वीर बनाई

जो मुंह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से…..
बारिश क्या हुई मिटटी की फितरत बदल गई….

घर मे बैठ के #Cigarette पीने के दिन आ गए,
😆कोई पूछे तो बोलना #fogg है।।।😂

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है ..
हम तो Attitude में रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है 😎😎😎

जिन्दगी तो खुद एक धुआँ है।
और ये धुआँ आज है कल नहीं..
तो फ़िर Cigarette के धुएं की क्या ज़रूरत..

सिगरेट aur मेरी
कई बार लड़ाई ho चुकी है।

वक्त – वक्त कि बात है —
आज आपका है…. तो उड लिजिये ….
कल हमारा होगा तो सीधा उडा देंग

पता नहीं इसमे क्या जादू है हर बार
mujh मना लेती है.
Aur GImere haatho se mere
होठों se लगालेती है!

वक्त का पहिया घूमता है
तो जिन्दगी बदल जाती है ….
और मेरा दिमाग घूमता है
तो दुश्मनों की किस्मत बदल जाती है

लोग कहते हे सिगरेट पीने से कलेजा जलता हे…
और हम कहते हे सिगरेट तभी
पी जाती हे जब कलेजा जलता हे।

कोई तो जरूर बात होगी
इस नशे में साहब,
हर नशा करने वाले का
मकसद ऐश करना नहीं होता।

आप बेशक हमारी सिगरेट को बुरा बोलो,
पर ये भी एक वक्त के बाद खत्म हो जाती हैं।

दिखाकर Attitude कर दिया Block
उसने चन्द मिनटों में ,वक्त ले रहा है
हिसाब मेरी जुदाई का अब उससे दिन और घन्टों में

सिगरेट जलाई थी तेरी याद बहलाने को
मगर कमबख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना दी

तू ने कहा था ना की
साथ में बैठ के सिगरेट का कश लगाएंगे
तेरे इंतज़ार में आज भी वो आधी जली सिगरेट पड़ी है।

Smoking करना अगर आपकी शान है
तो babu कहते तो आप मुझे भी जान है।
और ये तो आप भी जानते है
की शान से ज्याद जरूरी jaan है।

उतना ही बोलो जितना सुन सको ,
लोग भी मुह में जुबां रखते है.
सिर्फ तुम ही नहीं

हम उन लोगों में से नहीं जो
गूगल पर स्टेटस खोजते है …..
मेरा स्टेटस लोग गूगल पर खोजते है

तुमने अभी देखि कहा है।
मेरी नफ़रत की इन्तहा,
मैं वो हूँ जिस नैं खुद को भी
नहीं चाहा है आज तक!!

तजुर्ब की बात मत करना जनाब,
हम बारिश में भी सिगरेट जला देते है।

ये होठ तेरे होठों के लायक नहीं है अब
इन होंठो ने धुएं को चूमना सीख लिया है..।।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है ,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है

Cigrette की धूएं को में बादल कहता हूं।
मेरे यारों से पूछो, खुदको में पागल कहता हूँ।
जिनके दूर हो जाने के खयाल से रूह कांप उठती थी मेरी,
अब उस नाम वाले हर सख्स से में दूर रहता हूं।

कल से एक ही काम होगा हमारा नाम
और दुश्मनों का काम तमाम होगा

लत बुरी हैं साहब !!!तो क्या करना
एक कश में हर गम को दफा करना
तलब हैं उसकी आर तलबगार हैं हम,
बस एक बार फिर से नशा करना हैं

छीन कर हाथो से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ में बोली,
कमी क्या है मेरे इन होठों में ,
जो तुम Gold Flake पे मरते हो….

इतनी EGO ठीक नही है
धरी की धरी रह जायगी…
तू खड़ी खड़ी मुह

ना कोई मशवरा दीजिए, ना कोई राय दीजिए
थोड़ा उदास है दिल, तो एक सिंगरेट और
एक कप चाय दीजिए,

फाड़ेगी जब कोई और मुझे
i love you कह जायगी

ना कोई मशवरा दीजिए,
ना कोई राय दीजिए
थोड़ा उदास है दिल, तो एक सिगरेट
और एक कप चाय दीजिये।

हम भी सब के बाप है ,
जो उलझा हम से वो
शमशान में राख है

उसने गुस्से से कहा.. आपकी तारीफ ?
हमने प्यार से कहा.. जी भर के कीजिये

गुस्सा तो मुझे
विरासत में मिला है

सिगरेट -जलाई थी तेरी
याद भुलाने को,
मगर कमबख्त धुएं ने
तेरी E तस्वीर बना डाली ।

होठों के ऊपर सारा फैसला छोड़ दिया मैने ,
महबूब को छोड़ सिगरेट चुम लिया इसने।

बुझी हुई सिगरेट जलता हुआ दिल
उड़ता हुआ काला धुआँ। .

काश एक कश,
तेरे लबों से मेरे लबों को मिल
जाए ऑर ये शाम,
शामें-रंगीन कहलाये ।।

बहुत सकून मिलता है
जलने वालों को और जलाने में

धुए की तरह हर ग़म को
उड़ाने को जी करता है,,,
क्या करें मगर हमें तो
smoking करना ही नहीं आता।

जीते जीते मैं भी, ख़त्म हो जाऊंगा एकदिन
इस जलती सिगरेट की तरह,
घुलमिल जाऊंगा धुवे जैसे इन हवाओं में कही,
मिटाकर अस्तित्व मेरा रह जाऊंगा इस ज़मीपर
मामूली राख़ बनकर।..

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर
एक की जुबान पर होंगे …
जो आज हमे देखकर हँसते है ,
कल वो हमारे गुलाम होंगे

खामोशी और दर्द को पीते-पीते इतने थकगए..
नजाने कब सिगरेट की चार कश मरहम बन गए,
यूँ तो पैमानों से अपना कोई वास्ता तक भी ना था
कमबख्त जिंदगी को समझने मयखाने*पहुँचगए।

में करता हूँ उसे आन भी मेसेन, जवाब नहीं देती।
एक सिगरेट ही अपनी सच्ची मोहबत हैं,
जो तलाक नहीं देती।

छोड़ कैसे उसे दूँ बताओ मुझे
एक सिगरेट तो अब तक न छोड़ी गई।।

उसने कहा क्यों पीते हो सिगरेट
यह स्वास्थ्ये के लिए हानिकारक है
हमने भी हँस के कहा तभी तो पीते है

सकूँन का वो सुट्टा बार है।
जहा मे सिगरेट पिता हु
और आती है कोई तेरी याद
तो उसे धुर्यें से फुक देता हु।

अब दिल पर कब्जा सिर्फ सिगरेट का होगा
क्या बुश बन जाता है कोई शख्स,

महन्न सिगरेट पी लेने से..?
उन दिल तोड़ने वाली को भला,
बुश क्यों नहीं कहते..?

आसमान में आज फिर यह
कैसा धूआ है लगता है।
आज फिर किसी आशिक
ने -सिगरेट को छुआ है।

सिर्फ Attitude के
दम पर दुश्मनों को हराना आसान होता….
तो आज हाथी जंगल का राजा,
और शेर उसके कदमों की धूल होता

मेरी मोहब्बत को सिर्फ
इतना मुकाम मिल जाएं ।
जब-जब तेरी याद आए,
कही आस-पास सिगरेट की
दुकान मिल जाएं ।।

ऐ दोस्त तुम जरा आग दिखाओ मे कश लगता
उनकी यादों को आन धुर्वे में उड़ाता हूँ.!!
धुआंथा लेकिन मजा बहुत आया,
थोड़ा सर घुमा,
थोड़ा नशे में झुमा,
दिमाग की टेंसन लेकिन भुला आया।

खुद में खुद को उलझाए जा रहा हूं,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.
रातों में आंसुओं को छुपाया जा रहा हूँ,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.

हर चीज़ उठायी जा सकती है
पर गिरी हुई सोच नहीं

जाते-जाते उसनें सिगरेट बुझा दी,
कर गया वो मेरे होंठ खाली..

मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं..।

मोहब्बत में मैं अपने सर एक ऐसी बला लेता हूं
उसकी याद ना आए इसके डर से
एक सिगरेट बुझती नहीं की दुसरी जला लेता हूं।

जिन्दगी तो खुद एक धुआँ है।
और ये धुआँ आज है कल नहीं..
तो फ़िर Cigarette के धुएं की क्या ज़रूरत..

दिल बड़ा करो ,
बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं

तू ने कहा था ना की
साथ में बैठ के सिगरेट का कश लगाएंगे
तेरे इंतज़ार में आज भी
वो आधी जली सिगरेट पड़ी है।

कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं
बस तमीज़ नहीं सीख पाते।

इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो ,
नवाब होगे तुम अपने घर में

सुन तू मुझको छोड़ कर जा रही है
तो एक आखिरी बात सुनती जा

ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है,
Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है,
खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।

सीधे -सीधे भाड़ में जाना
Left Right मत जाना

अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा है
दुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसे खफा है

गोली चलाना हर किसी के बस में
नही trigger पे पकड़
और सीने में अकड़ चाहिए

डोली सजा के ले जाने वालो मे से नही है
हम … गोली चला के ठोकने वालो मे से है हम

छोटी-छोटी कोशिशें पर इरादे है बड़े,
मुश्किल है हर कदम पर हम डटकर है खड़े

हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे,
हम तो बातों से ही लगा देते है

मेरे एक बुलाबे पर चली आती है।
खुद भी जलती है मुझे भी जलाती है.

उन्होंने कहा सिगरेट पीते हो बाद में तकलीफ होगी.
मैंने कहा वो इश्कू ही क्या जो बाद में तकलीफ न दे.

हमारी मौत पर ये रोने धोने का ड्रामा ना रचाया जाए,
अगर कोई ना माने उसे भी हमारे साथ जलाया जाए..

एक सिगरेट की तरह मिली थी
तू हमे ए आशिकी
Kash एक पल का लगाया था
और लत जिंदगी भर की लग गयी..

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को
मगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली

फालतू मैं सुनता नही किसी से,
चाहे कोई कितना भी खास हो…
दब के रहना सीखा नही किसी से,
चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो

ख़तरे में तुम्हारी रोज़ की इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी

सिगरेट पर लिख कर तेरा नाम गम “धुएँ”
में उरा रहा हूँ खुद भी जल रहा हूँ
और तुझे भी “जला” रहा हु

उन्होंने कहा सिगरेट पीते
हो बाद में तकलीफ होगी.
मैंने कहा वो इश्कू ही
क्या जो बाद में तकलीफ न दे.

सिगरेट पीना शौक है मेरा आदत नही
ये ज़ज्बात जगाती है तभी पीता हूँ

हम भी शरीफों की गिनती में आते है,
अगर कोई ऊँगली ना करे तो !! ??

पहली सिगरेट 🚬 हो या पहली बियर ✒ कोई भी खरीद कर नहीं पीता,
हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर बड़े प्यार से कहता है पी कुछ नहीं होगा ।

उंगलियो में पकड़ी सुलगी हुई सिगरेट को देख ये ख्याल आया
मैं इसे फूँक रहा हूँ या ये मुझे!

जमींन पे गिरी सिगरेट 🚬 की राख बोली आज तेरी वजह से,
मेरी ये हालत है, कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी

🚬 तेरे जाने 💔के बाद यह जिंदगी सिगरेट के धुएं🚬 की तरह हो गई है

जाने कितनी सिगरेंटे पी चूका
तेरी यादों को मिटाने के लिए.
पर तु आज भी जिंदा है जेहन में मेरे.

होठों पर रख की
सिगरेट जलाने की क्रिया अपने होठों पर
तुम्हारे होठों की छुअन की।

हाँ पीता हूँ मैं सिगरेट
अब ये मत पूछना क्यों पीता हूँ
बस अच्छी लगती हैं और सुकून मिलता हैं।
हाँ पता हैं खराब होती हैं।
पर अब छोड़ भी नहीं सकता..

पहचान क्या होती है ??
दुनिया को हम बतायेंगे….
बिना नाम आये थे ….
पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे

मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं..।

पहली सिगरेट हो या पहली बियर
कोई भी खरीद कर नहीं पीता हमेशा
कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर
बड़े प्यार से कहता है पी कुछ नहीं होगा ।

हमारी मौत पर ये रोने
धोने का ड्रामा ना रचाया जाए,
अगर कोई ना माने उसे
भी हमारे साथ जलाया जाए..

मिजाज जिनके अलग होते है..
चर्चे उन्ही के होते है..

रूह से रूहानी होने तकहरफ़ से कहानी
होने तकसाथ रहूंगी मैं हमदम
तेरे खाक़ आसमानी होने तक

एक सिगरेट की तरह मिली थी
तू हमे ए आशिकी
Kash एक पल का लगाया था
और लत जिंदगी भर की लग गयी..

ये प्यार ❤ व्यार कुछ नही होता मेरे भाई…
इससे अच्छा तो में #cigarette और #daru 🍺के नशे में ही मर जाउ….
कम से कम किसी की 👩 बेवफाई से तो में बच जाऊंगा

कभी खामोसी भी बहुत कुछ कह जाती है
तद्पाने के लिए याद रह जाती है

फालतू मैं सुनता नही किसी से, चाहे कोई कितना
भी खास हो…दब के रहना 🚬 सीखा नही किसी से,
चाहे अगला कितना भी बड़ा बदमाश क्यों ना हो

आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है लगता है
आज फिर किसी आशिक ने 🚬सिगरेट को छुआ है

👦 दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो 🚬 लोग चलते है
हम तो Attitude में रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है

तड़प रही हैं साँसें 🚬 तुझे महसूस करने को फिज़ा में
खुशबू बनकर बिखर जाओ तो कुछ बात बने

तेरे आने से पहले भी मुझे सिगरेट 🚬नहीं संभाला था
तेरे जाने के बाद भी उसी ने संभाला है🚬

सिगरेट की तरह हो गयी है जिंदगी
हर दिन जल रही हैं बुझने के लिए..

खामोश रहती है हर वक्त वो
चुपचाप मेरी ही सुनती जाती है।
जब चाहता हूं आगोश मैं लेना उसको
चुपके से मेरे होठों पर लग जाती है।

क्या मिलेगा धुँआ उड़ाने से..
बेवजह खुद को मिटाने से..
खोखला कर खुद को भीतर से..
क्या हासिल होगा ज़माने से !!

पीता हैं कोई शौक से..
तो कोई दर्द से..
तू ही नही बचेगा..
तो क्या गिला करेगा रब से !!

तड़प रही हैं साँसें तुझे महसूस करने को
फिज़ा में खुशबू बनकर
बिखर जाओ तो कुछ बात बने

जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली आज तेरी
वजह से, मेरी ये हालत है,
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी

जाने कितनी सिगरेंटे पी चूका
तेरी यादों को मिटाने के लिए.
पर तु आज भी जिंदा है जेहन में मेरे.

साले वो सब भी attitude के दीवाने बने जा रहे है …
जिन्हे ये भी नहीं पता की
attitude में कितने “t” होते हैं

हम भी शरीफों की गिनती में आते है,
अगर कोई ऊँगली ना करे तो !

मैयखाने मे आऊंगा मगर…
पिऊंगा नही साकी…
ये शराब मेरा गम मिटाने
की औकात नही रखती…

आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है
लगता है आज फिर किसी
आशिक ने सिगरेट को छुआ है

होठों पर रख की
सिगरेट जलाने की क्रिया अपने होठों पर
तुम्हारे होठों की छुअन की।

क्या फर्क पड़ता है विल्स हो या गोल्ड फ्लैक
जलने के बाद सिर्फ राख रह जातीं है .

हम उन लोगों में से नहीं जो गूगल पर स्टेटस खोजते है
मेरा स्टेटस लोग गूगल पर खोजते है 🚬

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता 👦 औरो की नजर से

कोशिश तो सब करते है लेकिन सबका राज नही होता
Attitude तो सबके पास है लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता

जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली आज तेरी वजह से
, मेरी ये हालत है, कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी…!!

मेरी औकात से ज्यादा बेटा 👦 मेरे नाम के चर्चे 👆 है,
और तेरी औकात 👢 से ज्यादा तो मेरे सिगरेट 🚬 के खर्चे💵 है !!

माना कि नुकसानदेह है ये सिगरेट,
लेकिन तेरे फरेब से ज़्यादा तो नहीं।

फिक्र भूल जाने को पीता हूँ तलब मिटाने को पीता हूँ
तू मेरी खातिर दम तोड़ती और मैं तेरे दम से जीता हूँ

सिगरेट का धुआं तुझे राख कर रहा है।
छोड़ इसे क्यों जिंदगी खाक कर रहा है।।

कोशिश तो सब करते है
लेकिन सबका राज नही होता …..
Attitude तो सबके पास है
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता

हाँ पीता हूँ मैं सिगरेट
अब ये मत पूछना क्यों पीता हूँ
बस अच्छी लगती हैं और सुकून मिलता हैं।
हाँ पता हैं खराब होती हैं।
पर अब छोड़ भी नहीं सकता..

पीने की capacity,
जीने की strength,
अकाउंट का balance,
और नाम का खौफ कभी कम नहीं होना चाहिए

छोड दी हमने हमेशा के
लिए उसकी आरजू करना…
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो
उसे दुआओ मे क्या मांगना…

दुनिया में रहकर, दुनिया के साथ तो लोग चलते है
हम तो Attitude में रहकर,
दुनिया में छाती ठोक कर चलते है
सिगरेट की तरह हो गयी है जिंदगी
हर दिन जल रही हैं बुझने के लिए..

तेवर न दिखाओ तो लोग
आँख दिखाने लग जाते हैं

लोग कहते हे सिगरेट पीने से कलेजा जलता हे…
और हम कहते हे सिगरेट तभी पी जाती हे जब कलेजा जलता हे।

एक सिगरेट 🚬 की तरह मिली थी तू हमे ए आशिकी 😕
कस.एक पल का लगाया था और लत जिंदगी भर की लग गयी…

मेने अपनी बैचेनी का एक हिस्सा जलाया था कुछ देर पहले,
लोगो को सिर्फ सिगरेट 🚬 नज़र आई.

उड़ा दो इन सांसों को धुएं में
ये ज़िन्दगी आग से कम थोड़े है.

पहली सिगरेट हो,
या पहली बीयर,
कोई भी खरीदकर नहीं पीता
हमेशा कोई न कोई दानवीर,
हाथ में देकर कहता है –
पी ले, कुछ नहीं होगा.

पगली तू हमारी बराबरी क्या करेगी, हम तो
cigrate भी snapdeal से मंगवाते हैं
और खाली पैंकेट को olx पे बेचते हैं।

एक लत सी लगी थी मुझे तेरी
अब सिगरेट फूंक के ही काम चला रहा हूँ.

वक़्त रहते संभाल लो मुझे कहीं
तुम मुझे खो दो और तुम्हे खबर भी न हो !

खामोश रहती है हर वक्त वो
चुपचाप मेरी ही सुनती जाती है।
जब चाहता हूं आगोश मैं लेना उसको
चुपके से मेरे होठों पर लग जाती है

तू भी आजमा ले ऐ जिन्दगी तुझे किसने रोका है …….
Attitude अपना बेमिसाल है ,
जिसे देखकर तू क्या? … हर कोई चौका है

लाजिमी है उसका खुद पे गुरूर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकती…..

तेरे आने से पहले भी मुझे सिगरेट
नहीं संभाला था तेरे जाने के
बाद भी उसी ने संभाला है

क्या मिलेगा धुँआ उड़ाने से..
बेवजह खुद को मिटाने से..
खोखला कर खुद को भीतर से..
क्या हासिल होगा ज़माने से !!

बेटा ज्यादा उछ्लो मत …
हम सब इशारे समझते है
और अच्छे से औकात दिखाते है

Cigarette के बढ़ते हुए दाम को देख कर लग रहा है
की जल्द ही #Cigarette की #पैकेट पे लिख के आएगा
” सिगरेट से #कैंसर 💊और #गरीबी दोनों ✌ हो सकती है ”

सिगरेट इक लानत है
जो हमारे नौजवानों को तबाह कर रही है
आओ मिल के इस लानत को ख़त्म करें
इक पैकेट तुम ख़त्म करो
इक पैकेट हम ख़त्म करते हैं

एक तनहा रात में आप की याद आई
याद को मिटाने के लिए हमने सिगरेट जलाई
सिगरेट ने भी क्या कुदरत दिखाई
धुएं ने आपकी तस्वीर बनाई

कभी खामोसी भी बहुत कुछ कह जाती है
तद्पाने के लिए याद रह जाती है
क्या फर्क पड़ता है विल्स हो या गोल्ड फ्लैक
जलने के बाद सिर्फ राख रह जातीं है .

वो हर बार खत्म होती मैं फिर भी पीता रहा।
वो हर कश में सांसें कम करती मैं फिर भी जीता रहा।

ये शाम ढले तो क्या होगा?
रात फिर एक सुबह होगा।
कश में बीतेगी जिंदगी मेरी।
हर तरफ धुआं धुआं होगा।

खुद में खुद को उलझाए जा रहा हूं,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.
रातों में आंसुओं को छुपाया जा रहा हूँ,
उसकी याद में सिगरेट जलाएं जा रहा हूं.

मेरी सिगरेट छुड़ाने की तलब थी जिसको,
उसी ने और तलब देके मुझे छोड़ दिया…

पता नही था के एक शाम ऐसी भी आएगी
जो तुझे पसंद नुही था वही सबं मुझसे करवाएगी.
तेरे प्यार मे जला वो कम लगा मुझको
इसलिये दिलको अब ये सिगरेट भी जलाएगी।

खूब ही मुझे पिलाई ज़ा रही है,
यू कश-पें-कश लगाई जा रही है…
ये कौन चल बसा है अंदर मेरे,
किसकी चिता जलाई जा रही है!! !!

मेरी उम्र इतनी तो नहीं फिर भी.ना जाने क्यों??
बड़े बड़े आशिक़ मुझे सलाम करते है …!!

पीता हैं कोई शौक से..
तो कोई दर्द से..
तू ही नही बचेगा..
तो क्या गिला करेगा रब से !!

दोस्ती दिल से की तो जान दे भी दूँगा ,
दुश्मनी गलती से भी की तो जान भी ले लूँगा

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है ।।
फट जाती है लोगो की जब हम कदम रखते है।।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से

माना कि नुकसानदेह है ये सिगरेट,
लेकिन तेरे फरेब से ज़्यादा तो नहीं।

ठहर सके जो ……..लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा, है मजाल किसकी..

एक सिगरेट सी मिली तू मुझे
ए आशिकी कश एक पल का लगाया था
लत उम्र भर की लग गयी|

मौत के बाद याद आ रहा है कोई
सिगरेट मेरी कबर पर जला रहा है कोई
या रब दो पल की मोहलत और दे दे मुझे
अकेले अकेले सुट्टा लगा रहा है कोई

बेचैनी जब भी बढ़ती है धुंए में उड़ा देता हूँ ,
और लोग कहते हैं मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ !

सुनो, मेरे शब्दों को इतनी शिद्दत से ना पढ़ा करो
कुछ याद रह गया तो हमें भूल नहीं पाओगे !!

नशा चाहे सिंगरेट का हो
या किसी की आँखों का
सड़ता तो कलेजा ही है।

सिगरेट की तरह हो तूम मेरे जिन्दंगी मै
जब जलाया तो आफत बन गयी
और बूझाया तो आदत बन गयी।

वो नशा ही क्या जो चन्द घँटों में उतर जाए।
नशा तो वो है जो वजूद छीन ले।

सिगरेट aur मेरी
कई बार लड़ाई ho चुकी है।

फिक्र भूल जाने को पीता हूँ
तलब मिटाने को पीता हूँ
तू मेरी खातिर दम तोड़ती
और मैं तेरे दम से जीता हूँ

दुश्मन से क्या लड़ेंगे ,
अपनों से तो फुर्सत मिले

माना के तेरी नज़र के काबिल नहीं हूँ मैं,
कभी उन से भी पूछ,
जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं!!

ज़िन्दगी तुझसे हर कदम पर समझौता करूँ,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं।l

मेने अपनी बैचेनी का एक
हिस्सा जलाया था कुछ देर पहले,
लोगो को सिर्फ सिगरेट नज़र आई.

मेरी 👉#औकात से ज्यादा #बेटा👦 मेरे# नाम के #चर्चे👆 है,
और तेरी #औकात👢 से ज्यादा तो मेरे #सिगरेट🚬 के #_खर्चे💵 है !!

आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.

छीन कर हाथो से सिगरेट 🚬 वो कुछ इस अंदाज़ से बोली ,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम Gold_Flake पे मरते हो।

मै सिगरेट 🚬 नहीं पीता लेकीन हर आने जाने वाले से पुछता हुं कि भाई माचिस है
★★ क्योंकी बहोत कुछ है मेरे पास जिसे मैं जलाना चाहता हूँ

पता नहीं इसमे क्या जादू है हर बार
mujh मना लेती है.
Aur GImere haatho se mere
होठों se लगालेती है!

कोई तो जरूर बात होगी इस नशे में साहब,
हर नशा करने वाले का मकसद ऐश करना नहीं होता।

आप बताओ आपकी याद का क्या करे?
ये कमबख्त तो दिन ब दिन
बढ़ती ही जाती हैं।

Smoking करना अगर आपकी शान है
तो babu कहते तो आप मुझे भी जान है।
और ये तो आप भी जानते है
की शान से ज्याद जरूरी jaan है।

बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं ,
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती

मै झुकता हूँ हमेशा आँसमा बन के …जानता हूँ
कि ज़मीन को उठने की आदत नही…….

सिगरेट इक लानत है जो हमारे नौजवानों
को तबाह कर रही है आओ मिल के
इस लानत को ख़त्म करें इक पैकेट
तुम ख़त्म करो इक पैकेट हम ख़त्म करते हैं

पहली सिगरेट हो,
या पहली बीयर,
कोई भी खरीदकर नहीं पीता
हमेशा कोई न कोई दानवीर,
हाथ में देकर कहता है –
पी ले, कुछ नहीं होगा.

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पेदा
करने के लिए तो बस नाम ही काफी हे

एक तनहा रात में आप की याद आई याद
को मिटाने के लिए हमने सिगरेट जलाई
सिगरेट ने भी क्या कुदरत दिखाई धुएं
ने आपकी तस्वीर बनाई

पगली तू हमारी बराबरी क्या करेगी, हम तो
cigrate भी snapdeal से मंगवाते हैं
और खाली पैंकेट को olx पे बेचते हैं।

🐯#सिगरेट 🚭 वाले से उधार 💵 और #खुबसूरत_ लड़कियों 💁 से #प्यार 😍,
जितना भी रोको 😉 हो ही जाता है !!

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट 🚬 हे यारो…
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!

😎,Cigarette 🚬के बढ़ते हुए दाम 💰
को देख 👀 कर लग रहा है की जल्द ही
Cigarette 🚬 की पैकेट पे लिख 📝 के आएगा ”
सिगरेट 🚬 से कैंसर 💊और गरीबी दोनों ✌ हो सकती है ” 😜😂

ये प्यार ❤ व्यार कुछ नही होता मेरे भाई…इससे अच्छा तो में cigarette 🚬
और daru 🍺के नशे में ही मर जाउ….कम से कम किसी की 👩 बेवफाई से तो में बच जाऊंगा 😏😢

तुमने अभी देखि कहा है।
मेरी नफ़रत की इन्तहा,
मैं वो हूँ जिस नैं खुद को भी
नहीं चाहा है आज तक!!

तजुर्ब की बात मत करना जनाब,
हम बारिश में भी सिगरेट जला देते है।

Cigrette की धूएं को में बादल कहता हूं।
मेरे यारों से पूछो, खुदको में पागल कहता हूँ।
जिनके दूर हो जाने के खयाल से रूह कांप उठती थी मेरी,
अब उस नाम वाले हर सख्स से में दूर रहता हूं।

लत बुरी हैं साहब !!!तो क्या करना
एक कश में हर गम को दफा करना
तलब हैं उसकी आर तलबगार हैं हम,
बस एक बार फिर से नशा करना हैं.

ना कोई मशवरा दीजिए, ना कोई राय दीजिए
थोड़ा उदास है दिल, तो एक सिंगरेट और
एक कप चाय दीजिए,

अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है
तो थोड़ा attitude और style तो दिखाना पड़ता है

तरक्की की फसल, हम भी काट लेते..!
थोड़े से तलवे, अगर हम भी चाट लेते..!!

कभी खामोसी भी बहुत कुछ कह जाती है
तद्पाने के लिए याद रह जाती है
क्या फर्क पड़ता है विल्स हो या गोल्ड
फ्लैक जलने के बाद सिर्फ राख रह जातीं है .

एक लत सी लगी थी मुझे तेरी
अब सिगरेट फूंक के ही काम चला रहा हूँ.

style मेरा , character मेरा ,
life मेरी , but problem दुनिया को हो रही है

लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ
अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये सिर्फ
उतना हम किसी से प्यार नहीं करते…!!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top