Lifetime Motivational Quotes in Hindi | 11000+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में !

दोस्तों अगर आप अपनी ज़िन्दगी में सफलता हासिल करने के लिए Motivational Quotes In Hindi गूगल पर ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. संदीप माहेश्वरी, महात्मा गाँधी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और भी बहुत महान लोगों ने दृढ़ निश्चय, Consistency, Positive Attitude और भी उनमें सफल व्यक्तित्व वाले गुणों के कारण सफलता हासिल की.

निराशा, एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. अधिकांश लोग नये काम की शुरुआत तो बहुत उत्साह के साथ करते है. लेकिन, अपने द्वारा तय समय सीमा में अगर सफलता हासिल नहीं होती तो कुछ समय बाद ही सारा उत्साह खत्म होने लगता है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है उदासीनता यानी खुद में मोटिवेशन की कमी. काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन Motivation की बहुत जरूरत होती है. बिना मोटिवेशन के अगर हम कोई काम कर भी लें तो उस काम में ना मज़ा आएगा और ना ही वह काम ढंग से होगा. आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं दुनिया के सबसे पावरफुल मोटिवेशनल कोट्स Motivational Quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगें. चाहे कितने मुश्किल हालात हो सफलता कदम चूमेगी !

उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.

रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.

दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे.

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना.

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.

यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये.

जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए.

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.

दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे.

लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम.

प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे.

फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं.
क़दर कीजिये.

कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.

हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.

इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.

ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.

किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.

अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.

अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.

मोटिवेशनल विचार हिंदी में
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन
कितना शोर है.

आज फुर्सत नहीं लोगों को,
पलट के देखने की,
कल जब हम बदलेंगे,
तो रो रो कर आवाज़ देंगे.

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं.

इंतजार करने वाला व्यक्ति
हर चौराहे पर मिलेगा,
कोशिश करने वाला व्यक्ति
हर दरवाजे पर मिलेगा.

बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.

नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.

कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!

“कपडे तो Branded खरीद सकते है, लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I”

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;

सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

Struggle से कभी डरना नही चाहिए क्योंकि ये भी एक कहानी है जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।

सफलता की फसल यूं ही नही उगती, मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है।

मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे

यह जरूरी नही की हर लड़ाई जीती जाए, लेकिन यह जरूरी है कि हार से कुछ सीखा जाए।

अगर आप थक जाओ तो आराम करना सीखो, हार मानना नही।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

ये सोच है हम इंसानों की एक अकेला क्या कर सकता है
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही तो चमकता है।

जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.

अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

हारने में बुराई नही,
हार मान लेने में बुराई है।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

हते सब है Dont Judge Me , लेकिन करते सब है I”

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I
“जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और
कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते!

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

“बढ़ता वही है जो बदलता है।”

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

सुबह सुबह उठना पड़ता हैं,
कमाने के लिए साहब,
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर.

वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे.

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.

ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता.

आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते.

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया.

ख्वाहिशें कम हो तो
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.

ऐसे माहौल में दवा क्या है
दुआ क्या हैं ?
जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि
हुआ क्या हैं ?

दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए,
कलेजा चाहिए.

अकेले जीना सिख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की,
अब साथ देने वाला कोई नहीं है.

शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी हैं.

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.

अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,
जिसको जितनी इज्जत दो,
वो उतना ही दुःख देता हैं.

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.

जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.

रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गँवाना आसान है,
और कमाना मुश्किल.

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं हैं,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.

दरिया बनकर
किसी को डुबाना बहुत आसान हैं,
मगर जरियाँ बनकर
किसी को बचाये तो कोई बात बने.

अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.

यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.

बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता हैं,
बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते हैं.

इज्ज़त तो जनाजे के दिन पता चलेगी,
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं.

हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.

अपनी टाँगो का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.

सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ,
अगर तुझ में नहीं तो फिर कहीं नहीं.

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.

सब मिल ही जाए,
तो तमन्ना किसकी करेंगे,
प्यास बनी रहे जरुरी हैं.

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.

जैसे ही भय आपके करीब आये,
उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.

बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.

वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.

कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा.

सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करे?
तलवे अब आदमी चाटने लगे.

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी.

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,
इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.

सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं.

मजाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए.

कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.

हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.

सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता.

हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक !

जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए.

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है!

बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.

जिंदगी जला ली हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी?

दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.

खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,
वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो.

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.

उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी.

चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है.

दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है,
दोस्ती में कभी हँसते है तो कभी रुलाया करते है,
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं.

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.

यारी किसी की जायदाद नही होती,
ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती,
हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,
हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती.

यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है.

ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना,
हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है,
वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा,
बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना.

मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.

मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम.

मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.

मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता हैं,
जंगल में चुनाव नहीं होते.

प्रेरक विचार हिंदी में
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में
यही व्यापार करते हैं.

पत्थर में एक ही कमी है
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है
कि वो बदलता भी नही.

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे “

जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में
जीना नहीं चाहता.

सबसे तेज वही चलता हैं
जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता हैं
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.

बुरे वक़्त में
सबके असली रंग दिखते हैं,
दिन के उजाले में तो
पानी भी चांदी लगता हैं.

जो होता हैं
अच्छा ही होता हैं.

अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं.

क्यूँ बोझ हो जाते हैं,
वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम
दुनिया देखा करते थे.

इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,
कुछ अपने अनजाने हो गए,
कुछ अनजानों को अपना कर गया.

कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं,
अपनों की हार पर.

पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.

बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत ख़राब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाते है,
जिनकी नियत ख़राब हो.

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो.

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे.

एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.

किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !
हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.

साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं.

हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,
मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.

मैं कुछ ख़ास तो नहीं,
मगर मेरे जैसे लोग कम हैं.

किसी ने रोज़ा रखा,
किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने,
माँ-बाप को अपने पास रखा.

इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता.

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में.

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

शहंशाही नहीं मुझे,
ईन्सानियत अदा कर मौला,
मैं लोगो पर नहीं,
दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,
जब वो नशे में होता हैं,
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.

याद रखना लड़कियों,
किसी को खुश करने के खातिर,
अपनी इज्जत कुर्बान मत करना.

जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.

मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.

गता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.

रिश्तो को निभाना आना चाहिए,
दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,
दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,
बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.

दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे.

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना.

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.

यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती.

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये.

जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए,
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया,
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए.

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो.

दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे.

लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम.

प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको.

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे.

फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं.
क़दर कीजिये.

कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.

हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.

जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.

इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.

ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.

किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.

अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.

अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.

मोटिवेशनल विचार हिंदी में
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन
कितना शोर है.

आज फुर्सत नहीं लोगों को,
पलट के देखने की,
कल जब हम बदलेंगे,
तो रो रो कर आवाज़ देंगे.

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं.

इंतजार करने वाला व्यक्ति
हर चौराहे पर मिलेगा,
कोशिश करने वाला व्यक्ति
हर दरवाजे पर मिलेगा.

बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.

नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.

कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

सुबह सुबह उठना पड़ता हैं,
कमाने के लिए साहब,
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर.

वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दें.

मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.

आप तब तक नहीं हार सकतें
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

बहुत मुश्किल होता है
उस व्यक्ति को हराना
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.

जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।

लोग जब आपको पूछते है कि
आप क्या काम करते है,
तब असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है।

सिर्फ सफ़ल इंसान की कहानी मत पढ़ो,
उससे सिर्फ आपको सार मिलेगा,
असफ़ल इंसान की कहानी भी पढ़ो,
उसमे आपको पूरा ज्ञान मिलेगा।

ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है,
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा।

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते।

मैदान में हारा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

जीवन में परेशान हो तो घर, परिवार, दोस्त बदलना छोड़ दो,
बदलना ही है तो स्वयं को बदलो।

हमेशा अपनी बात कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो,
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।

ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है।

मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो।

दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती,
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।

स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
आने वाले समय में रिश्तों को बचाने के लिए,
“वक़्त” दान अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा।

समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।

किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।

जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं
क्या समझते हो ?
उसे कोई गम नहीं,
तुम तो तड़प कर रो दिये,
तो क्या हुआ,
गम छुपा के हँसने वाले,
कम नहीं।

निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

ऐसी मेहनत ही क्या,जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए I”

अगर आप failure को attention नही देंगे तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।

नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।

सो रहे हो, ज़िन्दगी खोने का इरादा है क्या?

आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..

ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

सब कुछ सम्भव है अब क्यों कि अब तो पत्थर पे भी पौधे उगने लगेहैं!

जाता कहाँ है यूं मुसाफ़िर की तरह, अब वक्त तेरा आने वाला है।

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर।
चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर।
मन में चल रहे युद्ध को विराम दें, खामख्वाह खुदसे लड़ने की कोशिश न कर..

“काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।”

“बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।”

उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।

मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है,
पंखों से कुछ नही होता
हौसलों से उड़ान होती है।

डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें.. तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।

मेहनत पर ऐतबार करने वालों को अपने काम में खुदा नजर आता है ।

ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा ।

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.

मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

परिणाम कुछ भी हो गर रास्ते का मजा नहीं लिया, तो परिणाम अधूरा रह जायेगा।

कुछ आसान नहीं, कठिन परिश्रम करने वाला ही सिंहासन का मजा लेता है।

कहानी कुछ भी हो, उस कहानी का हर हिस्सा मेरे बिना अधूरा है।

हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला और खुद पे भरोसा कम मत होने देना!

स्वाभिमानी बनना अभिमानी नहीं।

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…

बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए

“अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।”

“जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।”

“बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।”

आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है, कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत !
हार को हराओ.

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।
“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स, हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
“हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।”

मोटिवेशनल थॉट, जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।
“जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।”

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

उस तरह से चलने से बचो जिस तरह से डर आपको चलाए,
बल्कि उस तरह से चलिए जिस तरह से प्रेम आपको चलाए.

“यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।”

“अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है ।”

“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।”

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

समय इंसान को सफल नही बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है।

ये जीवन है…साहब…
उलझेंगे नही, तो सुलझेंगे कैसे…
और बिखरेंगे नही, तो निखरेंगे कैसे….

अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नही आते,
उन्हे पढ़ना पड़ता है..

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

हारता तो हर कोई है ज़िंदगी में, लेकिन जीतता वो है जो उससे सीखता है।

ख्वाब छोटा है पर हौसले थोड़ी!

जब तक भोर में अंधेरा है तब तक मेरी मेहनत जारी रहेगी।

निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.

किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.

वो भी क्या दिन थे जब घडी
एकाध के पास होती थी,
और समय सबके पास होता था.

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नही…

सोच हमेशा ऐसी रखो
जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा
और जो मुझे नही आता
उसे मैं सीख लूंगा।

कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिलें भी झुका करती हैं।

सफलता कभी भी धन दौलत नही देखती,
वो सिर्फ मेहनत देखती है।

रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं..
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”

मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही रहते हैं।

ऊंचाई पर वही पहुंचते हैं, जो बदला नही बदलाव लाने की सोच रखते हों।

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है
तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..

थॉट ऑफ़ द डे मोटिवेशनल, फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।
“फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।”

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है..

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं

मुश्किलें हमे तब दिखती हैं
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।।

आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे
और यदी जो आप अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।

सफल होने के लिए तैयार रहना बहुत जरुरी है।

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है.

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए..

लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए, हात खाली ही सही उपर उठाये रखिए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।

मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है ।

हार पहनने के लिए, हार को हराना पड़ता है।

घमंड तुम नहीं, तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।

जीने का हुनर सीख लिया, वहां भी सब्र कर खुद को जहाँ बेसब्र होना था।

तुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी वजह से रुकी हुई है।

जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते है।

तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है।

आशाएं गर बुलंद हो तो, निराशा छोटी पड़ जाती है।

क्यों-क्यों पल-पल बहती धारा है, क्यों इसमे कोई शोर नहीं।

जाँबाज़ परिंदा है, तू कोई हारा हुआ विहंग नहीं।

आजाद परिंदा हूँ मैं, आसमान में उड़ना नहीं आसमां को चीरना चाहता हूँ मैं।

आज का दिन बीत गया चलो अब कल की सोचते हैं।

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.

दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा।

सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी कमज़ोर पड़ गई।

हर सफलता के पीछे बड़ी मेहनत छुपी होती

वक्त के साथ जो चलते है, उनके पीछे पूरी दुनिया चलती है।

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।

ज़िंदगी में काम कर, ज़िंदगी को आसान नहीं, महान बना।

कामयाबी उतनी बड़ी हो सकती है, जितनी बड़ी आपकी सोच।

धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.

तैयारी ही सफलता है।

जो ज़मीन से उठते है, उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।

तेरी तैयारी में कुछ कमी है, कोई नहीं अभी मंज़िल तक आने बहुत समय है।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.

वो अपने ही होते हैं,
जो लफ्जों से मार देते है.

ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.

दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।

परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।

समस्या का गुलाम बनने वाले कभी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते ।

870इज़्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है।

कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही…

ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

के आज तू जिस बात पे रो रहा है वो एक दिन तेरी प्यारी याद होने वाली है।

कठिनाई आने से इंसान अकेला हो जाता है
पर कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है…

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई.
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

“कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।”

“अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।”

“अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।”

हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है- जिगर मुरादाबादी

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!

“कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”

“आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।”

“अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।”

सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.

सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

“सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।”

“आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।”

“शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।”

“अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं।”

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें…

“उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।”

“मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।”

“Business वही करते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं ।”

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।

जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना हौंसला ज़रूर रखना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।

टूटने का मतलब खत्म होना नही होता
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है।

खुद को इतना Perfect बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए।

कुछ भी नया करने में
संकोच मत करो…
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नही होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर सीख।

कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है…
भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरने है..

Success सिर्फ हार्ड वर्क से नही आती, इसके लिए स्मार्ट वर्क भी करना पड़ता है।

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
“अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”

मोटिवेशनल कोट्स for Life, चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !!
“चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !!”

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स तो स्टडी हार्ड, जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!

“जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!”

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।
“परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।”

“इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”

“जब सब करते है वही हम करते है तो क्यों करते है I”

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.

“वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है I”

“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है I”

“लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I”

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

“धैर्य रखिए” कभी कभी आपको जीवन में सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।

अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।

जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.

जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, फिर डर को भी उन से डर लगता है।

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है वो, Friday का इंतज़ार नहीं करते है।

इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है, बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.

युद्ध बस अपने विरुद्ध होनी चाहिए।

जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है।

अपने मंज़िल तक पहुंचने का रास्ता खुद बनाओ, किसी के इंतज़ार में मत बैठो।

भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.

शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.

ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.

आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.

यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.

रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.

एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.

न हकीकत है तुझसे न हि कोई शिकायत, ज़िन्दगी है ये जनाब यहाँ सच झूठ और झूठ सच।

हार क्या है, किंचित भयभीत न हो जीत पे तेरे दुश्मन भी नाचेंगे।

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

खुद का काम खुद से किया करो वरना काम धोखा देकर अधूरा छोड़ सकती है।

जुनून है तो बढ़ता क्यों है, उठा चन्द्रहास और पर्वत चीर दे।

किताबों से दोस्ती कर वो तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।

Pen एक ऐसा हथियार है जिससे तू अपनी सारी ख्वाहिश पूरी कर सकता है।

हीरे सा बनो जो अंधेरो में भी चमकता है।

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती हैं.

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है.

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है.

आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.

सुनो..
अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.

उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.

बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

के यूंही हासिल नहीं होते सपने, इनके लिए खुद को तोड़ना पड़ता है।

मेहनत गर सोचने से होती तो हर एक इंसान आज मेहनती होता।

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.

ये मंज़िल सूना सा है, लगता है कोई तूफ़ान आने को है।

मुकाबला गर बराबरी का हो तो जंग में हथियार नहीं गिनते।

शिकार तो कायर करते हैं, बहादुर जंग लड़ते हैं।

दुनिया में सबसे कीमती हमारा परिश्रम है,
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है।

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू जरा कोशिश तो कर।

जिंदगी है तो
आसान कैसे होगी…
आसान हो गई
तो जिंदगी कैसे होगी…

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.

अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।

आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।

आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।

हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है ।

सफल होने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना पड़ेगा ।

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,
हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है

जिंदगी की हर ठोकर ने बस एक ही सबक सिखाया है,
रास्ता कैसा भी हो बस अपने कदमों पर भरोसा रखो…

एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात जैसे भी हों,
होठों पर हमेशा “मुस्कान” रखा करो।

“आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।”

“संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।”

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

“खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।”

“तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।”

“एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम, करनी में ज़्यादा सफल होता है ।”

“महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।”

मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..

लोगों की निंदा से परेशान होकर
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नही,
साहस से मिलती है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता।

तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता
दुनिया को जितने का हौसला रखो..एक बार हारने से कोई फ़क़िर नहीं बनता
और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता!!

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

वज़ीरों से मत डर ए शहंशाह तूं हुकूमत का सरताज हैं,
हारा भले ही तूं वक्त से है, दिलो में आज भी तेरा राज है!!

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…क्योंकि
दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं, कोशिशों को नहीं!!

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना..

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..

हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे.

आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,
तुने क्या पाया है तकदीर से,
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से.

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है.

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है.

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं.

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.

जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.

फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे.

दुश्मन को हम प्यार देते है,
प्यार पे मुस्कान को हार देते हैं,
बहुत दिमाग लगाकर
हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता हैं.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.

खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.

अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
कम से कम अच्छा होने का
दिखावा तो नहीं करते.

किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होता हैं,
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं,
किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी
चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं.

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं.

किसको अर्ज़ी दू?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.

मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता.

एहसास कभी कह कर
नहीं करवाया जाता.

मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.

दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और,
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

जरुरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं
जिनमे इंसानियत नहीं वो कौन से ज़िन्दा हैं ?

याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.

हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.

किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.

किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.

दिल में चाहत का होना जरुरी हैं,
वरना याद तो दुश्मन भी करते हैं.

जरुरत तोड़ देती है इंसान के घमंड को,
अगर न होती मज़बूरी, तो हर बंदा खुदा होता.

सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करता हैं,
उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.

अगर कसमें सच होती
तो सबसे पहले खुदा मरता.

इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ.”

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

इंसान खुद की गलती पर,
अच्छा वकील बनता है,
और दूसरो की गलती पर सीधा
जज बन जाता है.

अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,
और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.

आप साल बदलते देख रहे हैं,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.

मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,
मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं,
और इंसानो की खोने के बाद.

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार

उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, वह कहीं भी हारता नहीं।

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है, दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है, इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता ।

गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।

उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं ।

वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता, जिसने उम्मीद खो दी है ।

काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे ।

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है
तू नहीं.

जिस मेहनत से तू आज भाग रहा है,
वही कल तुझे सफलता दिलाएगी
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग तुझे हीरा बनाएगी।

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जायेगी !
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन ज़रूर रंग लायेगी !!

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।

अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या ज़्यादा नहीं है तो बस
थोड़ा कामयाब होना पड़ेगा, फिर देखिये कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाती है

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता

किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े,
क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।

कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।

इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरुरत होती है।

जो फैसला कर के चलते है, वही अपना कल बदलते है।

कुछ बदलने के लिए नहीं, बदलाव लाने के लिए काम करो।

जो असफलता से भागते है, सफलता उन से भागती है।

असली सफलता अपने आप को खुश रखने में है।

सोच की वजह से कोई मालिक होता है, और कोई नौकर।

टालने वाले नहीं, कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।

जो वक्त के साथ साथ अपने आप को बदलता है, वही अपने हिसाब से दुनिया की बदल सकता है।

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.

लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.

जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.

जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है, वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।

जो आज में काम करता है, वही आगे राज करता है।

जो अपने आप को अच्छे से समझते है, फिर उन्हें किसी और से कुछ और समझने की जरुरत नहीं है।

तुम्हारे जीतने का संभावना अन्नत है, कोशिश करके तो देखो।

दुनिया नीचे खींचना सबको चाहती है, चढ़ने वाले फिर भी चढ़ जाते है।

दिमाग तेज़ हो या ना हो, मेहनत तेज़ होनी चाहिए।

सफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है।

जिन्हें सफल होना होता है, वो किसी और चीजों में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते है।

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

बेहतर से बेहतरीन होने के लिए, अपने कमी पर काम करना बहुत जरुरी है।

जिनके इरादे मजबूत होते है, वो बस अपने लिए काम करते है।

असफलता पर अगर मेहनत की रंग जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।

सफल इंसान की कहानी भी वही है, बस लिखने का तरीका अलग है।

किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।

मैं वो खामोश पटाखा हूँ के जब शोर मचाए तो आतिशबाजी कर दे।

विश्वास करो कि मुझमे बल है और वो बल जो किसी और में नहीं।

सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।

एक समय में एक काम करो, काम पूर्ण नहीं परिपूर्ण होगा।

समय के साथ चलो वरना समय आगे निकला तो तुम पीछे रह जाओगे।

लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल घुटने टेक देती है।

सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।

खामोशी से की गई मेहनत एक दिन जरूर शोर मचाती है।

जब खो चुके हो सब कुछ, तो अब अपना बन के देखो न।

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

कोशिश करो सोचो नहीं, अब सोचने का वक्त नहीं।

ज़िंदा हो या ज़िन्दगानी कि कशिश लिख रहे हो?

इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे, मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।

कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से निकाल देना ही बेहतर है!

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.

जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे.

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं.

हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं.

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.

हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है.

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!

वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए.

मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है !

ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.

मुस्कराहट कहाँ से आती है,
मुझे नही पता.
पर जहाँ भी होती है वहाँ,
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

“पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की I”

“जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”

“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

“जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

“मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I”

“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I”

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.

इतिहास लिखने के लिए कलम नही, हौसलों की जरूरत होती है।

जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही चीज आपको CHANGE करती है।

नशा मेहनत का करो ताकि आपको बीमारी भी success वाली लगें।

दुनिया का सबसे Powerful Motivation है, किसी खास के द्वारा किया गया Rejection.

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।

“जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I”

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

“जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I”

“अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”

अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

वक्त और हालत को तुम्हारे आगे झुकना पड़े, कुछ ऐसा कर गुज़रो।

कुछ हांसिल करने वाले किसी का इंतज़ार नहीं करते है, वो बस अपने राह पर निकल जाते है।

भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

“या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे I”

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

“ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I”

“खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”

कभी कभी सफर ज्यादा खूबशूरत होती है, मंजिल से I

जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

गर झुक गए सिर तो मेहनत किस काम की।

मैं तुम्हें समझ नहीं आऊंगा क्योंकि खुली किताब को समझना मुश्किल होता है।

क्यों चिकने पत्थर पे चलते हो, अक्सर पैर फ़िसल जाएंगे, मिट्टी पे चलो पकड़ अच्छी रहेगी।

राहों पर कितने कांटे हैं चलना भी जरुरी है, पता है कि हर तरफ़ कांटे पड़े हैं पर ईरादे तो बड़े हैं।

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

कहते है काला रंग अशुभ होता है। पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है

बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो..!

जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है।

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नही
उन्हे भी कर के दिखाना है।

तमन्ना इतनी है कि गर मुकद्दर रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।

किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।

गर मुकद्दर का सिकन्दर बनना है, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।
“कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।”

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं।

“या तो दिन आपके अनुसार चलता है या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।”

“जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

“ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है।”

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।”

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
s अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
a अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि।

मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा।

लहरों से डरकर नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।

उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,
बस धड़कनों में नशा
जिंदगी जीने का होना चाहिए..

किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I”

“Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”

“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

“जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I”

बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I
“बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I”

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।

तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी

कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी!

“तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”

“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I”

“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I”

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होगा, किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है.!

बिना मेहनत के कुछ नही मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना ज़रूर देती है मगर घोंसले में नही।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है।

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!

अगर Successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी।

Success की सबसे खास बात है की वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।

अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है Successful होने से।

दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है.

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो, वो काम किसी काम का नहीं!

“जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.

फेलियर के बाद जो नया चैप्टर होता है, उसे ही सक्सेस कहते हैं।

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं

तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है।

फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।

लोग आपको नही आपके Success और पैसे को Respect देते हैं, इसलिए अपने आप को निखारने में अपना सारा टाइम लगा दो।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

कामयाबी आपके पास नही आयेगी, उसके पास ताकत लगाकर दौड़कर जाना पड़ता है।

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नही।

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो
फिर वो काम किसी काम का नही।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I”

दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I”

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I
“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”

जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I

सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।

अपनी कमी को सही करने वाला ही, दुनियां में शिखर पर होता है।

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

शमा तुझसे पूछेगा तू है कौन बताना, मैं हूँ पतंग जो आसमां में उड़ता हूँ।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.

तब तक काम करो, जब तुम्हें अपने आप पर गर्व ना हो।

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.

“पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”

“कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।”

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।
“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है,
दुसरो को खुश करने में।

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।

जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।

नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर।

याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।

तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,
तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,
कैसे पता चले प्यार क्या होता है।

क्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यूँ किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद।

लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।

सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।

हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,
क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।

काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल मे नही।

सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं
फिर भी
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।

डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
एक ख्याल उनका और मुस्कुराहट लबों से जाती नहीं
कैसे बताये क्या जादू हैं,
ये हर बात लफ्जों से कही जाती नहीं।

डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।

डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।

सब खुश है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।

प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाइश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
एक तो किसी के दिल में
और एक किसी की दुआओं में।

इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो,
और जरूरत क्या है।

सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते है,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।

एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है।

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।

सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितना भी पुरानी हो जाए,
फिर भी शब्द नहीं बदलते।

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।

ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया।

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती।

इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से,
एक यही हैं, जो अपनी बातों से पलटा नही करती।

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

प्यार हो तुम मेरे मेरी ख़ुशी हो
और ये ख़ुशी ज़िन्दगी में कम भी न होगी।

फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहों का भी होता है।

दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,
इश्क़ करने की वजह नहीं होती,
जब एक दफा मोहब्बत हो जाए,
फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।

जहां हमें Respect और Care मिलती है ना,
वहाँ मोहब्बत कमाल की होती है।

सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है।

प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता,
बस इतना जानते है,
आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।

क़िस्मत न सही पर ख्वाब है तू,
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू,
मेरे हर अधूरे सपने को पूरा करने वाला ख्वाब है तू।

शी क्या है पूछा जो किसी ने,
ख़ुशी का क्या हिसाब होता है,
मेरी ख़ुशी तुम हो,
खुश होता हु जब मेरे हाथ में तेरा हाथ होता है।

इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी,

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,
यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,
बल्कि सच बोलने से टूट जाते।

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।

जिंदगी एक अभिलाषा है,
क्या गजब इसकी परिभाषा है,
जिंदगी क्या है मत पूछो,
संवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा है।

मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो,
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है।

अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते है।

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।

दुनिया की भीड़ में इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितनी भी मौज मस्ती में खो जाए,
पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है।

न उसका कोई कसूर था,
ना मेरे दिल में कोई बुराई थी,
ये सब किस्मत का खेल है,
जब नसीब में ही जुदाई थी।

सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।

कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।

जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए,
और आप सिर्फ मेरे लिए।

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।

कभी सोचा ना था,
तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,
तुझे सोचना मेरी जिंदगी।

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।

जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।

कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।

उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्योंकि तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए पूरी दुनिया हो।

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।

मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं।

कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसलिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है।

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।

ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे,
खुश रहो जहाँ रहो,
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता।

एक दिन तुझसे में सब कुछ बोल दूंगा,
खुद से जो कहता हूं वो राज़ मैं खोल दूंगा,
तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है
पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है।

गम ने हंसने ना दिया,
ज़माने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ना दिया।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।

तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे,
तुम आज भी हमारे हो।

मै काबिल न थी तेरे इश्क के तूने मुझे तेरे इश्क के काबिल बनाया है,
मै काबिल न थी तेरे दिल के तेरे दिल में सिर्फ मेरा नाम आया है,
मैंने सोचा तो था जिंदगी जीने के लिए दिल की जरूरत होती है,
मेरी सांसो ने मुझे बताया की धड़कन के बिना दिल कुछ नहीं
और तुम्हारे बिना मै कुछ नहीं।

जो तुम्हें खुशी में याद आए
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो
वह तुमसे मोहब्बत करता है।

खामोशियाँ बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क़ वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।

प्यार का मतलब ये नही होता
की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,
प्यार का मतलब ये होता है
कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे
और जिसे आपकी फिक्र हो।

टूटा हुआ फूल खुशबू देता है,
बीता हुआ पल यादें देता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी,
तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आप से समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।

याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उससे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल
से सच्चा लगे।

जिंदगी सबको हंसाए जरूरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते है जिंदगी में,
हम भी उनको याद आए जरूरी तो नहीं।

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।

मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।

दिल की बात दिल को छू जाती है,
कुछ लोगों के मिलने से ज़िन्दगी ही बदल जाती है।

साला प्यार भी अजीब होता है,
जिससे होता है उसको छोड़कर
पूरे मोहल्ले को पता होता है।

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही।

अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा।

नदिया रुक नहीं सकती,
पहाड़ चल नहीं सकते,
आप भूल सकते हैं मगर,
हम भुला नहीं सकते।

जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ।

कितना अधूरा सा लगता है जब चाँद हो और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और उस में तुम ना हो।

जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।

कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।

प्यार का नशा भी अजीब है साहब,
होश में हो या बेहोश कुछ खबर ही नहीं।

मिलना है तुमसे खोने से पहले,
कहना है तुमसे रूठने से पहले,
जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले।

किसी से प्यार करके छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं,
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते है।

काश तेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मै तुम्हारे बारे में सोचु और वहाँ तुम समझ जाओ।

मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुझसे,
तुम ख्यालों में ही नही दुआओ में भी रहते हो।

कौन कहता है कि दर्द के लिए,
सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाये तो।

अफसोस होता है जब हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं और हकीक़त कोई और बना लेता है।

हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है,
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।

“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।

माँ के लिए स्टेटस
“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है।

“जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।”

“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”

“जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,
जब बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।”

“भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”

“ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है।”

“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।”

माँ के लिए एक शब्द
“लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।”

माँ पर कुछ लाइन्स
“मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।”

“बेसन की रोटी पर,
खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,
चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।”

“माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

“मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।

“हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।”

“घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”

“हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।

“उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।”

“फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया
माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।”

“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है ।

“स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते,
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी।”

“माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है,
कि आंख सोने से लाल हुई है
या रोने से।”

“दुनिया की हर चीज बिक सकती है,
पर माँ की ममता नहीं,
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछ
और हो सकता नहीं।

“माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है।”

दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।

“माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो।”

रब से मेरी ये दुआ है,
मैं रहूँ या ना रहूँ,
बस तू हमेशा खुश रहे,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी।

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।

कौन कहता है की खामोशियाँ खामोश होती हैं,
खामोशियों को खामोशी से सुनो क्या पता,
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी लफ़्ज़ों में तलाश होती है।

कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।

बदलते लोग,
बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है।

किसी से नाराजगी इतने वक़्त तक न रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।

अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।

तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।

अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ कर जाने का डर।

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।

मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।

न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है,
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।

कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।

दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से,
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी।

गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।

बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।

कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।

दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।

दर्द दो तरह के होते है,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है,
दूसरा वो जो आपको बदल देता है।

हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।

जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।

सैड कोट्स इन हिंदी
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है।

जिंदगी एक बार मिलती है गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो,
क्योंकि तुम यह नहीं जानते कि,
यह कितनी बाकी है।

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब,
जिंदगी भर थकने नहीं देगी।

इंटेलीजेंट वह नहीं होते,
जो स्कूल में टॉप करते हैं,
इंटेलिजेंट वह होते हैं,
जो लाइफ में टॉप करते हैं।

न जाने क्यों हम करते हैं भरोसा गैरों पर,
जबकि पूरी ज़िन्दगी चलनी हैं,
अपने ही पैरो पर।

खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,
जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है।

वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है।

अपनी बात इतनी मधुर रखो,
कि अगर खुद भी वापस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे।

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।

जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद
और तुम्हें जीना शुरू कर दिया।

ज़िन्दगी में ग़म है,
ग़म में दर्द है,
दर्द में मज़े है,
और मज़े में हम है।

इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उससे कहीं तेज चल रही है।

छोटी सी जिंदगी ने बड़ा सबक दिया,
रिश्ते सबसे रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं।

जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है।

मुश्किलों का आना part of life है
और उनमें से हँसकर बाहर आना art of life है।

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो।

ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं,
बाप का साया ही काफी होता है।

सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है,
क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है।

सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिए
और जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिए।

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है,
उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है।

दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं।

ज़िन्दगी में उस वक्त सब कुछ बदल जाता है,
जब तुम्हारा कोई, तुम्हारे सामने,
तुम्हारा होकर भी बदल जाता है।

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं।

जिन्दगी हमेशा रूलाने के बहाने ढूँढती हैं,
मुस्कुराने के बहाने हमें ढूंढने होते है।

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं।

ज़िन्दगी सबको हसाए ज़रूरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते हैं ज़िन्दगी में,
हम भी उनको याद आये ज़रूरी नहीं।

अनुभव कहता है,
कि लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि आप खुश हो या नहीं,
उन्हें फर्क बस इस बात से पड़ता है,
आप उन्हें खुश रखते हैं या नहीं।

ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ, कितना बदल गया,
बस ये सोचिये कि क्या दे गया और क्या सीखा गया।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

जिन्दगी निकल जाती है ढूंढने में कि ढूंढना क्या है?
अंत में तलाश सिमट जाती है,
इस सुकून में की जो मिला,
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है।

जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता है,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं।

जिंदगी का बस एक ही उसूल है यहाँ,
तुझे गिरना भी खुद है
और संभलना भी खुद है।

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही,
सम्भलने का हुनर तो आ गया।

देर लगेगी मगर सब सही होगा,
जो चाहिए वही मिलेगा,
मेरी मानो दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं।

अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

ज़िदगी हसीन है, इससे प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इतंजार करो,
वो पल भी आएगा, जिसका हैं इंतजार,
रब पर भरोसा और वक्त़ पर एतवार करो।

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।

किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होगी।

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं।

जीवन में कुछ भी पाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है,
मंजिल केवल मेहनत से मिलती है।

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,
न पूर्ण विराम सुख में,

न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।

वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता,
कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है।

दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है,
जब आप किसी को अपना वक्त देते हैं,
तो आप उसे अपनी “ज़िंदगी” का वह पल देते हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता।

मजाक किसी के ज़िंदगी में हो तो ही ठीक है,
किसी की ज़िंदगी से नहीं होना चाहिए,
ज़िन्दगी एक सफ़र है,
अच्छी सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी।

उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।

इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा 🕊 है,
जो उम्मीदों से ही घायल है,
और उम्मीदों से ही जिंदा है।

क्या है ज़िन्दगी,
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढो तो किताब📓 है ज़िन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी।

जब समझ ना आये दुनियादारी,
तो ध्यान करना उस मुरारी का,
अगर सारे विश्वास ख़तम हो जाए,
तोआसरा रखना बस उस गिरधारी का।

दिल ❤ से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते।

खुद की ज़िंदगी से ज्यादा,
उन्हें लोगों की फिक्र है।
एक दूसरे से जलने की,
बीमारी में आज हर शख्स गिरफ्त है।

कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी,
मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त,
जहाँ Struggle नहीं होती, वहां Success भी नहीं होती।

कामयाब लोगों के चेहरे पर दो चीजें होती है,
एक Silence और दूसरा Smile…😊

कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए,
ख़ुशी 😊 ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल❤ में जज्बा चाहिए।

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,😔
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।

ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों 📚 में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।

“ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है,
पहला जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो,
दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

खुशी 😊 में भी आँख👀 आँसू 😢बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती😭 रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

ज़िन्दगी को जिओ उसे समझने की कोशिश ना करो,
चलते वक़्त के साथ चलो,
वक़्त को बदलने की कोशिश ना करो।

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा,
कोई दूसरा गवाह ना हो।

फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं,
क़दर कीजिये।

जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,
एक जखम भरता नहीं
और दूसरा आने की जिद करता है।

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते हैं,
जो हासिल ना हो सका।

यूं तो ए जिंदगी,
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
दर्द जब दर्द कराने पहुंचे,
तो कतारे बहुत थी।

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,
खुली आंखों में वही सपना होता है।

मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ ,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वह साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वह सबक देंगे।

जिंदगी हल्की महसूस होगी,
अगर दूसरों से कम उम्मीद
और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो।

बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है,
उसे जिंदगी कहते हैं।

गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी आसान हो जाती है।

जिंदगी की किताब में
सबसे अच्छा देश बचपन का होता है।

जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद,
जीना शुरु कर दिया।

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊ की कुछ काम अधूरे हैं,
वरना जीना मुझे भी आता है।

तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,
तब दौर पत्थर का था,
अब लोग पत्थर के हैं।

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क❤ ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है,
तो आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।

एक फूल 🌺 कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जनम बार-बार नहीं मिलता,
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग,
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता।

अक्सर जिनकी हंसी 😁 खूबसूरत होती है,
वो ज़िन्दगी में रोये 😭 भी बहुत होते हैं।

कभी मत सोचना तुम जीत नहीं सकते,
जिस दिन सोच लिया,
उसी दिन हार जाओगे।

ज़िन्दगी की राह कुछ भी आसान नहीं है,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है।

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना,
हम यहाँ से मुस्कुराएंगे। 😊

अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,
हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

जिंदगी में हमेशा सोच समझकर शब्द बोलने चाहिए,
क्योंकि बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है,
जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।

ज़िंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
ज़िंदगी उसी की होती है,
जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

रोग” अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुँचाता है
और “औषधि” वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है,
“हित” चाहने वाला “पराया” भी अपना है
और “अहित” करने वाला “अपना” भी पराया है।

लोगो की बातो को कभी भी दिल पर नहीं लेनी चाहिए,
लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मीठे है ना,
बाद में नमक लगाकर खाते है।

ज़िंदगी मौक़ा सबको देती है,
फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कोई दिल से जी रहा है,
कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।

पढ़ना बंद न करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती
और पढ़ाई एक ऐसा investment है,
जो पूरी जिंदगी आपको return देता रहेगा।

एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे,
वक़्त और हालात से नहीं,
कि ज़िंदगी सामने थी
और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे।

जरूरी नहीं है कि मिठाई खिलाकर ही हम दूसरो का मुँह मीठा करे,
कुछ मीठा बोलकर भी हम लोगों को खुशियाँ दे सकते है।

ज़िन्दगी सिक्के के दो पहलूओं की तरह है,
कभी सुख तो कभी दुख,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा सब्र करना।

किसी ने पूछा की उम्र और ज़िन्दगी में क्या फर्क है,
बहुत सुन्दर जवाब जो अपनों के बिना बीती वो उम्र
और और जो अपनों के साथ बीती वो ज़िन्दगी।

ज़रा सोचो हज़ारो गलतियों के बाद भी
आप अपने आप से प्यार करते है,
तो फिर किसी दूसरे की गलती पर
उससे नफरत क्यों करने लगते है।

कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ जमने तक बनाए रखना।

जिंदगी में आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है
और बाकी के आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है।

जिंदगी में इतनी गलतियाॅं न करो कि पेंसिल से पहले रबर ही घिस जाये
और रबर को इतना मत घिसो कि जिंदगी का पेज ही फट जाये।

छोटा सा शब्द पढ़ने में सेकंड लगता है,
सोचने मे मिनट लगता है,
समझने में दिन लगता है
और साबित करने में पूरी जिन्दगी लग जाती है,
वो है विश्वास।

इंसान जिंदगी में गलतियाॅं करके उतना दुखी नहीं होता है,
जितना कि वह बार-बार उन गलतियों के बारे में सोच कर होता है।

जिंदगी के मेले में चेहरे तो लाखो आने वाले है,
शाम ढलते ही वे सारे लौट जाने वाले है,
थाम लेंगे छोड़ देंगे,
ऐसे ही जमाने वाले है,
तुम यार उन्हीं को कहना जो अरसो बाद भी
किए वादे निभाने वाले है।

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं।

ज़िन्दगी से बड़ी सज़ा ही नहीं
और क्या जुर्म है पता ही नहीं,
इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।

मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।

मुस्कुराहट कहाँ से आती है,
मुझे नहीं पता,
पर जहाँ भी होती है,
वहाँ ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है।

जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
पर अनचाहे रंगों से बने तो तक़दीर।

पानी की बूंद जब समुद्र में होती है,
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है,
तो मोती की तरह चमकती है,
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है,
जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।

जिंदगी में कभी भी अपने किसी भी हुनर पे घमंड मत करना,
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो,
अपने ही वजन से डूब जाता है।

जीवन जो शेष है, बस वही विशेष है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
जिसने खुद को बदल लिया,
वो जीत गया।

अंधेरे में मोमबत्ती,
मुसीबत में उम्मीद,
ज़िंदगी में बहुत काम आती है।

शुरुआत अच्छी हो ये जरूरी नहीं है,
शुरुआत हम खुद करे ये जरुरी है।

जीने का बस यही अंदाज रखो..
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.

लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.

लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
g अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
f अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

उठो, जागो, बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.

जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

लेकिन यह भी तो हो सकता है कि कोशिश करने से ही मिलेगा।

दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत आपकी अपनी दिल की धड़कन है,
क्योकि इसे खुद भगवान ने रचना किया है,
इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने।

बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे,
जिनकी नियत खराब होती है।

जब हम बड़े हो जाते है,
तो हमें पेंसिल के बदले पेन दे दिया जाता है,
क्योंकि हम समझ जाए की,
अब हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है।

दो अक्षर का होता है लक,
ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत,
मगर ये चारों के चारों चार अक्षर के शब्द ‘मेहनत’ के सामने छोटे होते हैं।

उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की,
तो हार हरा नहीं सकती।

खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है।

जिंदगी में परेशानियां आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती,
वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की पहचान कराने के लिये आती हैं।

किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।

तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।

मोटिवेशनल मैसेज इन हिन्दी
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।

इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती,
ये कमाई जाती है।

किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी ताकत को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।

Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।

अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधकार होता है।

खुद की काबिलियत पर भरोसा रखो,
क्योंकि भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए कभी भी किसी का अपमान मत करो,
माना कि आप शक्तिशाली हो,
पर समय आपसे भी अधिक शक्तिशाली है।

अपनों से बस इतना रूठो कि आपकी बात
और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहें।

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले,
चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,
लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है,
लोग सुनते है छुप छुप के बाते
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।

तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए,
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।

एक बात बोलू
“जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

मै हँसकर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।

अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

धन को बर्बाद करने पर तो आप केवल निर्धन होते हैं,
लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद
आप अपने जीवन का एक हिस्सा गंवा देते हैं।

आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे,
उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।

इस दुनिया में हर इंसान उसी चीज के लिए रोता है,
जो उसके पास नहीं है,
जब वो चीज उसके पास होती है,
तो उसका वो कद्र नहीं करता हैं।

उस पछतावे के साथ मत उठो
जिसे आप कल पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ उठो
जिसे आज आपको पूरा करना है।

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।

अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।

नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है।

जीतने की इच्छा सभी में होती है,
मगर जीतने के लिए तैयारी करने की इच्छा बहुत कम लोगों में होती है।

अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो,
क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।

इंसान सफल तब होता है,
जब वो ये समझ लेता है,
कि हर इंसान अपनी जगह सही होता है।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।

जब भी हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना,
कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।

कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना,
अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा।

आसमान में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीन भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है।

जीवन में तीन चीजें जरूर अर्जित करे विश्वास, संतोष और स्वास्थ्य
क्योंकि विश्वास सबसे अच्छा संबंध है,
संतोष सबसे बड़ा धन है
और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है।

परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती हे साथ नहीं I

कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए,
आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।

हारने वालों के चेहरे पर भी
एक मुस्कान होनी चाहिए,
क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,
जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।

मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वो दूसरों से रखता है।

मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो,
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।

भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।

अगर आपमें लाख कमजोरी है,
तो कोई बात नही लेकिन आप में एक हुनर ऐसा होगा,
जो आपके लाख कमजोरी को पीछे छोड़ देगा।

आलोचना में छिपा हुआ सत्य और
प्रशंसा में छिपा हुआ झूठ अगर
मनुष्य समझ जाए,
तो आधी से ज्यादा समस्या अपने आप सुलझ जाती है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

ख़ुशी एक ऐसा अहसास है,जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है।

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो,
जो अन्धेरों में भी साथ दे।

दीपक का जीवन इसलिए वंदनीय नही है कि वह जलता है,
अपितु इसलिये वंदनीय है कि वह दूसरों के लिए जलता है,
दूसरों से नहीं जलता है।

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।

जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।

जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।

नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है।

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.

Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.

माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.

खुद को सफल देखना चाहते हो तो
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.

ब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,
जब वो नशे में होता हैं,
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.

एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.

नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे,
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे,
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता.
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे।

तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है,
जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है
और जब नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,
क्योंकि इनके टूटने पर तो आवाज़ तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है।

जिससे मिलना ख्वाहिश थी मेरी,
उससे कभी न मिलने की अब हम,
दुआ करते हैं।

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब आजमाया तो पाया,
कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है।

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

याद रखना लड़कियों,
किसी को खुश करने के खातिर,
अपनी इज्जत कुर्बान मत करना.

मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,
मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.

आप साल बदलते देख रहे हैं,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.

जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।

आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।

मुझे शतरंज पसंद हैं,
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है।

थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से बाज नहीं आता,
अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष किये हार जाऊं,
यह मुझे नहीं आता।

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।

इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत,
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती।

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है,
कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो,
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,
एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा।

नियत साफ हो और इरादा मजबूत हो,
तो मंज़िल को ढूंढना नहीं पड़ता,
फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है,
जहाँ उसे मंजिल मिलनी होती है।

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।

कुछ बनाना है तो पानी जैसा बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

विश्वास में वो शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है,
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है।

सोचो अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है,
तो कोशिश करने से क्या फायदा,

जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना,
ये कर्मों की बात है।

जुनून जैसी कोई आग नहीं है,
नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है,
मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है,
लालच जैसी कोई धार नहीं है।

जिंदगी एक इम्तिहान है,
हर दिन उसको परखा जाता है,
इसमें फेल होता वही है,
जो इसको देख घबराता है।

गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है,
क्योंकि गुस्सा दूसरों को तकलीफ देता है,
जबकि आंसू चुपचाप आत्मा से निकलकर वह हृदय को स्वच्छ करता हैं।

इस दुनिया में अगर जीना है
तो केवल खुद पर गौर करो,
बाकी सब को इग्नोर करो,
देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे।

अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,
प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ।

किताबों की दोस्ती बहुत ही कमाल की होती है,
वो हमसे बातें तो नहीं करती,
लेकिन वो हमें बहुत कुछ सिखाती है।

खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।

शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।

कोई किसी का नही दुनिया में
मैंने पैसो से रिश्तों को बनते देखा है।

किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।

जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए।

सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।

अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्ही को होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

समस्या कभी भी बड़ा नहीं होता है,
बस हर किसी को समस्या को देखने का नजरिया अलग अलग होता है,
किसी को उस समस्या को हल करने में घंटों लग जाते हैं,
तो किसी को पल भर।

इस दुनिया में हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं हैं,
हम वो सब कर सकते हैं,जो हम सोच सकते हैं।

कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,
सही समय, सही सोच और सही तरीका।

बाहर की चुनौतियों से नहीं,
हम अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी के कारण असफल होते है।

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हों समुंदर सूखा नहीं करते।

अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लेंगे,
वरना न करने का बहाना निकाल लेंगे।

कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो ,
जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,
और जिसे तुम पर यकीन नही वो मानेगा नहीं।

समय न लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा की आपका क्या करना।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।

दुनिया भर की पंचायती करने के बाद,
एक चीज समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा,
दुनिया सिर्फ बातें ही करती है,
कोई साथ नही देता।

कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।

बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत देर तक परखा तब जाना,
तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि
समुन्दर अभी कितना दूर है.

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.

सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

प्रेरक विचार हिंदी में
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

प्रेरणादायक विचार हिंदी में
शहंशाही नहीं मुझे,
ईन्सानियत अदा कर मौला,
मैं लोगो पर नहीं,
दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

कभी-कभी
घटिया लोगो का
इलाज
घटिया तरीके
से ही
करना पड़ता है.

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।

नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं..
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं..

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.

पकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो..
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.

कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.

धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.

इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.

हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।

बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,
किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।

जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गए
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।

भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।

जब नोटों का रंग बदला तब लोगों की जान निकल गई,
सोंचो जब औलाद रंग बदलती होगी,
तो माँ-बाप पर क्या बीतती होगी।

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ ‪‎जिन्दगी‬ भी मुस्कुरायेगी।

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,
तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती है।

जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा,
लेकिन जीवन में किस किस के दिल में बने रहेगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।

अंग्रेजी Apple से शुरू होती है और Zebra जानवर बनाकर छोड़ती है।
हिंदी विश्व की एकमात्र भाषा है जो अ- से अनपढ़ से शुरू होती है
और ज्ञ – से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है।

मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में।

इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।

इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,
बल्कि असफल तब होता है,
जब वो यह सोच लेता है कि वह अब जीत ही नहीं सकता।

किसी अच्छे इंसान के साथ हद से ज्यादा बुरा सलूक ना करें,
क्योंकि सुन्दर कांच जब टूटता है,
तो धारदार हथियार बन जाता है।

किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।

कई बार सिर्फ सुन लिया करो,
इस दुनिया में अब और समझाने वालों की जरूरत नहीं है,
समझने वालों की है।

लोगों की निंदा से कभी भी अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।

मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।

उड़ा देती है नीदें कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।

जब तक आप खुद को Motivate नहीं करेंगे,
तब तक कोई आपको Motivate नहीं कर सकता।

चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।

जो चाहो वो हर बार मिल जाए,
तो जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।

जीवन तो बाँसुरी की तरह है,
इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,
लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गया।

सिर्फ सूरज के निकलने से ही सवेरा नहीं होता,
विचारों को बदलने से भी नया दिन निकलता है।

अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

गोल्डन कोट्स इन हिंदी
दिन भर किस्मत के भरोसे बैठने से अच्छा है,
कुछ घंटे मेहनत ही कर ली जाए।

इंसान बड़ा या छोटा नहीं होता,
इंसान की सोच बड़ी और छोटी होती है।

जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए,
परखने का नहीं।

जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है।

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट पर आपको Motivational Quotes In Hindi आपको बहुत मोटिवेशन और Inspiration मिली होगी और आपकी मंजिल तक पहुँचने में आपकी मदद करेंगे।Hindi Quotes on Motivation को अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर फेसबुक, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top