प्रेरक उद्धरण आपको हर दिन अपनी क्षमता तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं। ज़रूर, वे सिर्फ शब्द हैं। लेकिन वे सकारात्मक शब्द हैं। और अगर आप खुद को अगले स्तर पर धकेलने के लिए हार मानने या संघर्ष करने की कगार पर हैं, तो कभी-कभी आपको बस यही चाहिए।
तो, आइए जानें कि प्रेरणा क्या है, खुद को कैसे प्रेरित करें, और प्रेरक उद्धरण जो आपको वापस ट्रैक पर लाएंगे। ये प्रेरक उद्धरण आपको आपके दिन की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे, इसलिए इस पृष्ठ को बुकमार्क करना न भूलें।
नमस्कार दोस्तों आप का इस ब्लॉग पर स्वागत हे। आज इस ब्लॉग में हम मोटिवेशनल कोट्स (motivational quotes for students success in Hindi) के बारे में बात कारेंगे जो स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने में बहुत मदद करेंगे फिर चाहे वह सरकारी नौकरी (Best motivational quotes for govt job) पाने की चाहत हो या ज़िन्दगी में कुछ अच्छा करने की या कुछ और ये मोटिवेशनल कोट्स आप को सोचने का एक नया नजरिया देंगी और कैसे आप ज़िन्दगी की कठिन से कठिन समस्यायों को हल करने में आपकी सहायता करेंगी।
जीवन में बहुत सी दिक्कतें हैं फिर चाहे वह अच्छी नौकरी की तलाश हो या परिवार में खुशियों की या अच्छा धन पाने की या एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने की चाह तो सबकी ही होती हे लेकिन जीवन में कई समस्या आ जाती हे जो हमें हमारे लक्ष्य से भटका देती हे और हम जीवन की छोटी छोटी समस्यायों में उलझ कर रहे जाते हे और अपने लक्ष्य को हासिल ही नहीं कर पाते। इसी श्रंखला में हम आपको motivational quotes in Hindi for students life भी देंग। यह मोटिवेशनल बातें आपको अपना जीवन स्तर भी सुधरने में मदद करेंगी और आपको सोचने का नया नजरिया प्रदान करेंग।
कोई भी बड़े से बड़ा व्यक्ति ही क्यों ना हो उसे मोटिवेशनल विचार (Hindi Vichar) की ज़रुरत तो होती ही हे जो उसमे काम को दोबारा शुरू करने के लिए नयी ऊर्जा प्रदान करे। मुश्किलें तोह सभी के जीवन में आती हे परन्तु कोई पार जाता हे तो कोई हार जाता हे। यह हमारे ऊपर निर्भर करता हे की हम मुश्किलों से जूझ कार उन पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं या इन कठिनायों से घबराकर हार मान लेना चाहते हे।

किसी की तारीफ करने के लिए जिगर चाहिए…
बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती है!!
एक पिता ने क्या खूब कहा..कि मुझे इतनी फुर्सत कहां की मै तक़दीर का लिखा देखूं,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलन्द है।
कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार
मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”
हिंदी मोटिवेशनल कोट्स : “अच्छा दिखने के लिए नहीं,
किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ।”
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता”
“जब सफलता तुम्हारे लिए इतनी ज़रूरी हो जाएगी जितनी
ज़रूरी साँस लेना है तो सफलता तुम्हे मिल जाएगी

“अगर तुम पीछे हटना चाहते हो तो अपने आप से
पूछना तुमने इस काम को शुरू क्यों किया था “
“काम पड़ सकता है” आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे है..
जीवन में सपनों के लिये भी अपनों से दुर मत होना,
क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों कोई मोल नही है।
सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो!! ठीक से सोचों तो यही सत्य है।
पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं, नज़रों से गिरने कोई मौसम नहीं होता
मैं सफलता की कुंजी नहीं जानता, लेकिन विफलता
की कुंजी हर किसी को खुश करने की कोशिश कर रही है।
असफल होना कठिन है, लेकिन कभी भी ऐसा
नहीं होता कि सफल होने की कोशिश न की गई हो।
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो
कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है
फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है,आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है, पर इन्हें
स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है।
जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो…जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे;
संसार में शरीफ बनने से काम नहीं चलता…जितना दबो, लोग उतना ही दबाते है।
जिम्मेदारीयां इंसान को वक्त से पहले बड़ा बना देती है।
समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते है।
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस छोड़नी पड़ती है।
ठुंडोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
ना पूछो कि मेरी मंजिलें कहाँ हैं
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है
“हम कई बार हार का सामना कर सकते हैं लेकिन हमें हार नहीं माननी चाहिए।”
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है , हम वो सब कर सकते है ,जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है ,जो आज तक हमने नहीं सोचा
“लोग आपके द्वारा कही गई बातों को भूल जाएंगे, लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों को भूल जाएंगे, लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।”
अपनी तारीफ़ खुद करें क्योकि बुराई करने के लिए पुरी दुनिया मौजूद है।
क्रोध एक ऐसा तेज़ाब है जो जिस चीज़ पर ड़ाला जाता है,
उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमें वो रखा है।
“अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.”
“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”
” जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”
” जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।’
मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योकि, वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने कि ताकत रखते हैं
खुद की प्रगती में इतना वक्त लगा दो…किसी और कि निंदा करने का वक्त ही ना बचें।
क्रोधीत रहना जलते हुए कोयले को किसी दुसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से पकड़े रहने के समान है।
यह सबसे पहले आपको ही जलाता है।
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना…
जीस तराजू पर पर दुसरों को तोलते हो, कभी उसपर खुद बैंठकर देखना!!
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है
निराशावादी हर अवसर में कठिनाई देखता है, आशावादी व्यक्ति हर मुश्किल में अवसर देखता है।
बिना एकाग्र दिमाग के आप महान कार्य नहीं कर सकते
अपने जीवन को कर्म से प्रभावित करो, इसके होने के लिए किसी चमत्कार की प्रतीक्षा न करें।
ज़िंदगी अक्सर नये रिश्तों की आहट से पुराने रिश्ते तोड़ देती है
कमज़ोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती है,
क्योकि वह उस समय वार करता है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते।
“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.”
“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.”
” महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.”
“जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”
“भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
आप तब तक नहीं हार सकते , जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते
“अहंकार ज्ञान का उल्टा है जितना ज्ञान होगा उतना कम अहंकार होगा। “
अपने सपनों को जिन्दा रखिए अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं
अगर तुम वह चाहते हो जो अभी तक तुम्हरे पास नहीं है ,तो तुम्हे वह करना होगा जो तुमने अभी तक नहीं किया
अपने रिश्तों और पैसों कि कदर एक समान करें क्योकि
दोनों कमाने मुश्किल है लेकिन गंवाने आसान।
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है,
जितना कि सिखने की इच्छा ना रखना।
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है..खुद पर रखो तो ताकत और दुसरे पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है।
वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे..
जिंदगी में जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते, वे बाद में आंसू जरूर बहाते है।
हारे हुए का सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता है।
इतिहास में उन्ही का नाम लिखा जाता है जो कठिनाइयों के बीच रहकर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते है।
मंजिल से गुमराह कर देते है कुछ लोग हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
आप इतनी मेहनत करो कि आपके पास सफल होने के अलावा और कोई चारा ही ना हो।
जिंदगी में जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते, वे बाद में आंसू जरूर बहाते है।
हारे हुए का सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता है।
इतिहास में उन्ही का नाम लिखा जाता है जो कठिनाइयों के बीच रहकर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते है।
मंजिल से गुमराह कर देते है कुछ लोग हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
आप इतनी मेहनत करो कि आपके पास सफल होने के अलावा और कोई चारा ही ना हो।
सर पर चढ़ कर बोल रहे है पौधे जैसे लोग,
पेड़ बनें खामोश खड़े है कैसे-कैसे लोग…
भगवान से ना ड़रो तो चलेगा लेकिन कर्मों से जरूर ड़रना,
कि किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है।
ये रोटी भी सस्ती नहीं है यारो, कोई इसे कमाने को दौड़ता है तो कोई इसे पचाने को..
अगर उस इंसान को ढूंढ़ रहे हो जो तुम्हारी जिंदगी बदल सकता है..
एक बार आईने में देख लो क्योंकि खुद से ज्यादा हमें कोई नहीं बदल सकता।
जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए, और जो लोग मन से उतरते है उनसे संभल कर रहिये।
एक उम्मीद बार-बार आकर अपने टुकड़े तलाश करती है -गुलज़ार
कभी कभी जीवन में लक्ष्य ना होना अच्छा होता है,
क्योंकि लक्ष्य निर्धारित ना होने पर आप कुछ भी कर सकते हैं।
जब ज़मीर गुलामी का आदि हो जाएं, तब ताक़त कोई मायने नहीं रखती
हवा में सुनी हुई बातों पर यकिन न करें के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते है।
“हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया
आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।”
“असफलता से सफलता का सृजन कीजिये.
निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।”
“अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता
अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है। “
“धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में
भी सफल हो जाते हैं जो कि एक निश्चित असफलता जान पड़ती है।”
“साथ आना शुरुआत होती हैं; साथ रहने से प्रगति होती हैं;
और साथ कम करने से सफ़लता मिलती हैं.”
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
रंगीन ख्वाब , ऊचे शौक, आगे जिंदगी पीछे मौत।
वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं
रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है.
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है..!
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”
“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”
“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
वहा तूफान भी हार जाते है जहा कश्तिया ज़िद्द पे होती है।
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से पड़ना पड़ता है।
कभी खुद को बिखरने मत देना क्योकि लोग गिरे हुए मकान के ईंटे तक ले जाते है।
तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में।
लोग आपके रास्ते में गड्ढे खोदे तो परेशान मत होना, क्योकि ये वही लोग है जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे।
जब रेस लम्बी हो तो यह मायने नहीं की कौन कितनी तेज
भाग रहा है मायने यह रखता है की कौन कितनी देर तक भाग सकता है.
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।
“न जाने कश्तियाँ क्यूँ ढूँढती हैं किनारा;
तूफानों से लड़ने का मज़ाकुछ और ही है!”
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
अनुभव केवल नाम है जो आदमी ने अपनी ग़लतियों को दिया है।
एक श्रेष्ठ व्यक्ती कथनी में कम और करनी में ज्यादा होता है।
तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं।
जमाने में आये हो तो जिने का हुनर भी रखना, दुश्मनों का कोई खतरा नही बस अपनों पे नजर रखना…
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..
पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
हर खामोश चेहरे के पीछे एक खतरनाक सोच छुपी होती है
इतना आमिर नहीं हूँ की सब कुछ खरीद लू लेकिन इतना गरीब भी नहीं हु की खुद बिक जाऊ
गलतिया करने से मत डरो प्रयास करते रहो क्योकि एक बार में परफेक्ट कोई नहीं होता हैं।
तुम बस अपने आप से मत हारना फिर कोई दूसरा भी तुम्हे नहीं हरा पायेगा।
दर्द तो बहुत मिले है अपनों से भी और सपनो से भी
मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योकि,
वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने कि ताकत रखते हैं।
इस दुनिया में सब लोग अच्छे हैं,
बस आपके दिन अच्छे होनें चाहिए।
समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों।
जीतने का मजा तभी आता हैं जब सब
आपके हारने का इंन्तजार कर रहे हो।
माता-पिता जानते हैं कि, वो रह तो रहे हैं बेटों के घर में मगर वैसे नहीं जैसे बेटे रहते थे उनके घर में!
एक रोज तय है, खुद तब्दील ‘राख’ में होना… उम्रभर फिर क्यों औरों से, जलता है आदमी!
हर पेड़ छाया दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया भी बड़ा सुकून देती है..
सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ..अगर तूझमें नहीं तो कहीं नहीं
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं! उसके लिए दिनभर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं।
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
सपनो को अपने सांसो में रखो, मंजिल को अपने बाहो में रखो, हर एक जीत आपकी ही होगी बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहो में रखो।
भीड़ बहुत होगी पर साथ सिर्फ माँ बाप खड़ा होंगे।
या तो रास्ता खोज लो या बना लो
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
अपनी कमियों को सिर्फ हम दूर कर सकते है और कोई नही;
बाकी सब केवल इनका फायदा उठाना जानते है।
समय के पास इतना समय नहीं कि आपको दोबारा समय दे सकें।
जो बदला जा सकें, उसे बदलिये जो बदला न जा सकें, उसे स्वीकारियें
और जो स्वीकारा न जा सकें, उससे दुर हो जाईये लेकिन खुद को खुश रखिये… वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है
जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते तब वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है..
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैलेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
जंग भीड़ से नहीं जिगर से लड़ी जाती है।
कल्पना के बाद उस पर अमन जरूर करना चाहिए, सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं उन पर चढ़ना भी जरुरी है।
लफ्ज और नियत आपको लोगो में बिठाते भी है और उठाते भी है।
अगर आपको लिए कोई रास्ता नहीं बचा है तो अपना रास्ता कुछ बना लो।
कभी अकेला चलना पड़े तो डरिये मत, क्योकि श्मशान शिखर और सिंघासन पर इंसान अकेला ही होता है।
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
आसमानों से फ़रिश्ते जो जाए, वो भी इस दौर में सच बोलें तो मर जाए..
जो आपकी बुराई करते हैं, उन्हे करने दो क्योंकी बुराई वहीं करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते..!
झुठ भी कितना अजीब है खुद बोलो तो अच्छा लगता है और दुसरे बोले तो गुस्सा आता है
खुश रहना चाहते हैं तो लोगों की बातों पर कम और अपने विचारों पर ज़्यादा ध्यान दें।
बोलना तो सब जानते है पर ‘कब’ और ‘क्या’ बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते है।
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।
इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा
अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।
आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है
जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की
चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब
यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
जिंदगी कभी आसान नहीं होगी, आपको ही strong बनना पड़ेगा।
छोटी सोच शंकाओ को जन्म देती है, जबकि बड़ी सोच समाधान को……
ज़िद्दी बनना सीखो, क्योकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता
जुबान झूठ बोल सकती है आँखे नहीं, लोग साथ छोड़ जाते है कर्मा नहीं।
धन बर्बाद करने वाले दुबारा कमा सकते है, लेकिन समय बर्बाद करने वाले ज़िन्दगी बर्बाद कर लेते है।
किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है जो खुद कुछ करने का हुनर रखते है।
जीवन की सबसे महंगी चीज आपका वर्तमान है, जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनिया के संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते है।
फोकस कुछ ऐसा रखो, कि आप और आपके सपने के बीच कोई ना आ सके।
जिम्मेदारियों का शोर इतना बढ़ गया है की अब दिल की आवाज कानो तक नहीं पहुंच रही है।
कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त !!
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है !!
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।